सोनभद्र

संजीव गोंड़ के दुबारा राज्यमंत्री का शपथ लेते ही क्यों हो गया स्वास्थ् विभाग परीशान ,जाने पूरी खबर*

 

*अशोक मद्धेशिया*
*क्राइम जासूस*
*न्यूज़*

ओबरा/सोनभद्र। ओबरा विधानसभा (402) संजीव गोंड़ विधायक दुबारा चुने जाने के बाद फिर योगी सरकार में मंत्री बन गए। उन्हें फिर राज्य मंत्री बनाया है। पिछली बार भी वे समाज कल्याण राज्यमंत्री थे।
मंत्री बनने से जहां एक तरफ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । संजीव गोंड़ के मंत्री बनने से स्वास्थ्य विभाग अचानक क्यों बीमार हो गया, यह हम आपको आगे बताएंगे लेकिन इतना बता दे राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । हालांकि अभी मंत्री संजीव गोंड़ को कौन सा विभाग मिलेगा यह तय नहीं है, जो आगे कुछ घंटों में साफ हो जाएगा । लेकिन सूत्रों की माने तो संजीव गोंड़ के राजमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लेते ही स्वास्थ्य में महकमा बेचैन हो उठा है ।दरअसल पिछले कार्यकाल में ओबरा विधानसभा के मकरा ग्राम पंचायत में अज्ञात बीमारी से लगभग 40 लोगों की मौत हो गई थी । जिसके बाद इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गया था। हालांकि मकरा ग्राम पंचायत में कई टीमें जांच के लिए पहुंची लेकिन किसी जांच टीम ने न मौत के पीछे का कारण बताया और न किसी पर कोई कार्यवाही की ।
लेकिन नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा था कि मकरा की घटना दुखद है और उन्होंने माना कि अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इतने लोगों की जानें गई हैं।
मंत्री महोदय ने नामांकन के दिन ही साफ कर दिया था कि यदि वे दोबारा चुनकर आते हैं तो बीमार स्वास्थ्य विभाग पर कार्य वाही होन तय है।उनके इसी बयान को लेकर स्वास्थ्य महकमा बीमार हो गया है।
देखने वाली बात यह होगा कि संजीव गोंड़ मंत्री चाहे किसी विभाग के बने लेकिन मकरा को लेकर उन्होंने जनता और पत्रकारों से जो वादा किया था वह कब पूरा करेंगे और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button