फैज अहमद,, फुलिदुमर,
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गाँव मे बारह हाथियों का झुण्ड दो दिनों से समीप के जंगलो मे उत्पात मचाए हुए है।
छत्तीसगढ़ के तमोरपिंगला सेन्चुरी से हाथियों का झुण्ड भटक कर हर साल गाँव मे चले आते है जिससे ग्रामीण इलाकों में हडकंप मच जाता है। वही सीमावर्ती क्षेत्र में भी भटक के आने की खबर पर क्षेत्र में हडकंप मच गया है।
बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना, गिरवानी, केसारी में हाथियों का झुण्ड दो दिनो से उत्पात मचाते हुए शुक्रवार व शनिवार की रात दो लोगो के घरों तथा 29 किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो रात से 12 हाथियों का दल गांव में आ धमका और ग्राम सरना के कोइली पारा निवासी उजीत पंडो के मकान को गिरा दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया। केसारी के पूरब टोला निवासी रामकेश्वर के घर को हाथियों के झुंड गिरा दिया और अनाज भी खा गए हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों के आशियाना उजड़ने से बारिश के दिनों में बच्चों, परिवार को काफी दिक्कतों का सामना सामना करना पड़ रहा।