सुमित सोनी के घातक गेंदबाजी के आगे मिर्जापुर की टीम हुई ढेर, टाउन क्लब दुद्धी ने 77 रनों से मैच जीता

सेराजुल होदा,
दुद्धी / सोनभद्र | टाउन क्रिकेट क्लब के खेल मैदान पर खेले जा रहे हैं 36 वें अंतर्रज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे बृहस्पतिवार को टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी व मिर्जापुर के बीच मैच खेला गया | जिसमें टाउन क्रिकेट क्लब ने मिर्जापुर को 77 रनों से हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश किया | टूर्नामेंट के सचिव ज़बी खान ने बताया कि टास मिर्जापुर ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर मे 233 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जिसमें आलोक ने 8 छक्के व 13 चौकों की मदद से 115 रन की शतकीय पारी खेला, श्रीजन ने 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 44 रन, रवि ने 15 रन, सुमित सोनी ने 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाए | जबकि गेंदबाजी करते हुए मिर्जापुर की तरफ से अमन ने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट, पवन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए | जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्जापुर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी | जिसमें अनुराग ने 3 छक्के व 9 चौकों की मदद से 67 रन, रोहित ने 1 छक्का व 4 चौके की मदद से 35 रन, गोलू ने 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए | जबकि टाउन क्रिकेट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित सोनी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, आलोक ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया | इस प्रकार से टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ने 77 रनों से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया | मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि धर्मू सिंह और अभिषेक मशीह उर्फ ( बाबा ) ने संयुक्त रूप से आलोक कुमार को दिया | निर्णायक की भूमिका में महेंद्र से विक्की और अहसान जामी रहे | जबकि कमेंट्री का रोल वरिष्ठ कमेंट्रेटर वरुण जौहरी, सुनील कुमार जयसवाल व सलीम खान ने निभाया | कल का मैच हिंडाल्को इंडस्ट्रीज हिंडाल्को और प्रकाश पाली राबर्टसगंज के बीच खेला जाएगा |