भाजपा नेता , काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने लेदर मैच का उद्घाटन किया ,

मुस्तकीम खान सोनभद्र
जनसेवा इंटर कॉलेज इमलीपुर के प्रांगण में चल रहे लेदर मैच का भाजपा नेता , काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने उद्घाटन किया ,
मैच का प्रारंभ 10 जनवरी से हुआ है इमलीपुर के प्रांगण में चल रहे अंतर्जनपदीय मैच का आज तीसरा दिन है आज का मैच मिर्जापुर चुनार टीमों के बीच खेली जा रही है, इस मौके पर श्री तिवारी ने पहुंचकर सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया
व सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत पर्चा के क्रम में नाम जानकर उनका उत्साहवर्धन किया वह खुद भी मैच खेल कर मैच का शुभारंभ किया , मुख्य रूप से , जिला पंचायत सदस्य सारंगा अविनाश पटेल, लेदर मैच के अध्यक्ष अनुप पटेल ,कार्यक्रम संयोजक बालेंद्र सिंह पटेल को,षाध्यक्ष विकास सिंह ,विनोद जी, वह सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे !