लईफ स्टाइलसोनभद्र
टेनिस बालीबाल,क्रिकेट टूर्नामेंट में अंबेडकर जूनियर खैरटिया की टीम ने गायघाट के टीम हराया।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । मालपुर में 64 टीमों के बीच चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज कुल 5 मैच खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला अंबेडकर जूनियर खैरटिया व गायघाट के टीम से हुई। पहले बल्लेबाजी गायघाट की टीम ने की जिसमें 77 रन की पारी खेलकर टारगेट दिया। अंबेडकर जूनियर खैरटिया की टीम ने दूसरी पाली में बल्लेबाजी की जिसमें 7 विकेट खोकर पहला मुकाबला पर जीत हासिल की। जिसमें दूसरा मुकाबले चोपन इलवेन ने टापू को हराया,तीसरे मुकाबले में वेरियस जूनियर ने घटीहटा को हराया, चौथे मुकाबले मोहनपुर बी टीम ने कुसपरवा को हराया, पांचवें मुकाबले में यंग स्टार ओबरा घटीहटा टीम को हराया,यह मैच राहुल तिवारी के नेतृत्व में खेला जा रहा हैं 2023 का टूर्नामेंट,पूरे मैदान में उपस्थित दर्शकों ने खूब
आनन्द उठाया।