गुंडा टैक्स वसूलने वाले अपराधीयों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वली अहमद सिद्दीकी
गुंडा टैक्स वसूलने वाले अपराधीयों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली/ मोरवा अनपरा मोरवा रोड पर आने जाने वाले भारी वाहनों से गुंडा टैक्स वसूलने वाले दो पेशेवर बदमाशों को गिरफ्त में लेते हुए मोरवा पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है सीधी निवासी फरियादी ट्रक चालक कि शिकायत पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने भूसा मोड़ के निकट पीछा करते हुए लाठी-डंडे हाकी से लैश ब्रेजा कार में सवार ऋतुराज शर्मा पिता चुन्नू शर्मा निवासी मोरवा एवं हसन रजा पिता मुमताज निवासी मोरवा को गिरफ्त में लेते हुए धारा 341 294 327 447 34 के तहत आपराधिक मामला दर्द कर न्यायालय पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सरनाम सिंह प्रधान आरक्षक डीएन सिंह बृहस्पति पटेल अशोक सिंह अरविंद चौबे आरक्षक संजय परिहार राहुल चौहान त्रिभुवन मिश्रा शामिल रहे पेशेवर जुआरी हैं दोनों आरोपी हासिल जानकारी के मुताबिक गुंडा टैक्स वशूलने वाले दोनों आरोपी पेशावर जुआरी हैं जो अनगिनत बार जुआ के मामले में पकड़े जा चुके हैं