मध्यप्रदेशसिंगरौली
अपने अपने घर मे रहकर त्योहारो को मनाने की कलेक्टर ने की अपील व आने वाले त्योहारों पर मुबारक बाद दी,
वली अहमद सिद्दीकी
मप्र0 सिंगरौली,,,,
कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने अगस्त मे आने वाले त्योहारों ईदू ल्लज्जुहा एवं रंक्षबधन के लिए अपनी अंग्रीम सुभकामनायें देते हुये जिले के नागरिको से अपील किया है कि अपने अपने आस्था के अनुरूप अपने घरो मे नीजी तौर पर ही शांति एवं भाईचारे के साथ त्योहारो को मनाये। उन्होने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के संक्रमण को रोकने अपना सहयोग दे।
उन्होने कहा कि जिले मे कोरोना का संक्रमणलगातार बड़ रहा है। इसके साथ ही वर्षात के समय अनेक प्रकार की बिमारियो भी आती है इससे बचने का एक ही तरीका है कि हम सावधान रहे। जितनी सावधानी रखेगें उतना सुरंक्षित रहेगे। उन्होने कहा कि समय की मांग को देखते हुये हम सब को मिलकर इस महामारी के संक्रमण से अपने जिले को सुरंक्षित रखना है।