मध्यप्रदेशसिंगरौली

एनसीएल खड़िया वीपीआर कम्पनी में आए उड़ीसा से लगभग 60 मजदूर

एनसीएल खड़िया वीपीआर कम्पनी में आए उड़ीसा से लगभग 60 मजदूर

वीपीआर कंपनी अपने तीन साइट पर बाहर से बुलाया लगभग 60 मजदूर

अनपरा(umesh kumar singh)सोनभद्र शक्तिनगर एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट में कार्यरत ओवरबर्डन कंपनी वीपीआर द्वारा एक तरफ पूरे विश्व भर में महामारी जैसी बीमारी करोना बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा है वहीं दूसरी तरफ वीपीआर कंपनी शासन के आदेश को ताक पर रखकर अपने मनमानी तरीके से कंपनी चलाना चाहता है उड़ीसा से बुलाया लगभग 60 मजदूर जो कि इस क्षेत्र में लोगों को दे सकता है करोना जैसे भयानक बीमारी।

वहीं दूसरी तरफ विस्थापितों का लगातार शोषण कर रहा वीपीआर कंपनी एनआईटी के समझौते के बाद भी विस्थापित व क्षेत्रीय बेरोजगारों को लगभग80% पहले विस्थापितों को नौकरी देने के प्रावधान है लेकिन तथाकथित नेता व लोगों का कोटा के माध्यम से रोजगार देकर धन उगाही का भी काम किया है अगर वही

विस्थापित रोजगार मांगने कंपनी में जाता है तो उन्हें डरा धमका कर भगा दिया जाता हैं,आखिर क्यों कार्रवाई नहीं होता है जिलाधिकारी महोदय, इस वीपीआर कंपनी पर शासन के आदेशों को ताक पर रखकर सारा कार्य कर रहा है, विस्थापित गांव से 500 मीटर दूरी पर वह होना चाहिए लेकिन केवल 50 मीटर की दूरी पर मिट्टी डंप कर रहा है लाखों विस्थापितों को मौत को मुंह में धकेल रहा

है और बाहर से बुलाकर लोगों को दे रहा नौकरी यहां के युवा बेरोजगारो को कब मिलेगी रोजगार आखिर कब

होगी कम्पनी पर कार्रवाई जनता पूछती है अपने शासन प्रशासन से,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button