सिंगरौलीसोनभद्र

कोरेक्स माफिया एवं गांजा तस्कर चढ़े चितरंगी पुलिस के हत्थे

 

एस पी दुबे,,,
सिंगरौली मप्र । सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा के तहत अवैध कोडिनयुक्त नशीली सिरप कोरेक्स माफिया को चितरंगी पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाई एवं गांजे के साथ किया गिरफ्तार ।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी चितरंगी एसएन सिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान नें अलग अलग जगहों से चितरंगी पुलिस टीम के साथ 60 शीशी अवैध नशीली सिरप कोरेक्स एवं 5 किलो ग्राम गांजा सहित फोर व्हीलर वाहन कारोबारीयों के जब्त कर पुलिस हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश किया।
बता दें कि पुलिस को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई कि चितरंगी ,थाना क्षेत्र मे कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध नशीली कोरेक्स सिरप एवं गांजा का खेप वाहन से लेकर जा रहे है, जिस सूचना उपरान्त थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी रावत द्वारा गठित पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर अवैध नशीली सिरप का खेप ले जा रहे संदेही व्यक्तियों का घात लगाये इन्तजार कर रही पुलिस नें दबिश देते हुए घेरा बंदी कर धर लिया जहां से संदेही तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा मे कोरेक्स सिरप एवं मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने उपरांत पुंछताछ कर तलाशी के दौरान क्रमश: प्रिंस द्विवेदी पिता रामचंद्र द्विवेदी उम्र वर्ष 20वर्ष निवासी बड़कुड़ थाना चितरंगी प्रवेन्द्र यादव पिता रामनरेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी अंधियारी, परमसुख बसोर पिता वंशमणि बसोर उम्र 26वर्ष निवासी बड़कुड़ को चितरंगी अस्पताल चौराहे के पास तस्तकरों के कब्जे से 60शीशी अवैध अनरेक्स सिरप एवं 5 किलो ग्राम गांजा लाल रंग की फोर व्हीलर वाहन क्र0यूपी 66 एफ 6096से परिवहन करते बरामद होने एवं साक्ष्य कागजात उपलब्ध न होने पर थाना चितरंगी में धारा 8/21,8/22एनडीपीएस एक्ट एवं औषधी नियंत्रण अधिनियम की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कार्रवाई में निरीक्षक आरपी रावत उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान उपनिरीक्षक नागेन्द्र शुक्ला सउनि अंजनी सिंह सउनि विशेषर साकेत, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पांडेय प्रधान आरक्षक प्रमोद वैश्य आरक्षक अनुप यादव आरक्षक चंद्रकेश यादव आरक्षक विपिन पाडेय आरक्षक राजेश मिश्रा आरक्षक ऋिषी सिंह,अजीत उपाध्याय महेन्द्र चौरसिया की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button