
सिंगरौली/मध्यप्रदेश।
आज दिनांक 21.03. 2022 को पुलिस विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में सेमिनार आयोजित की गई। इसमें पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाना एक लंबा प्रयास है, जिसके लिए निरंतर मुहिम संचालन करने की जरूरत है। नशा करने वाले व्यक्ति की आदत का दुष्परिणाम पूरे परिवार को भुगतना होता है। इसलिए परिवार व समाज एक साथ मिलकर ही नशे की बुराई से लड़े तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते है।