
ब्यूरो ,क्राइम जासूस,
सिंगरौली,मप्र0
सिंगरौली। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल में जबलपुर की सीबीआई द्वारा द्वारा छापा मारे जाने की खबर है। बताया जाता है कि सीबीआई टीम में दर्जन भर अधिकारी शामिल है। सीबीआई को एनसीएल के नेहरू साताब्दी चिकित्सालय में लोकल दवाइयों और सामानों की खरीदी में भारी गोलमाल सहित कई मामलों में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। जिससे सीबीआई टीम ने आज यहां छापा मारकर जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालाकि अभी तक किसी को हिरासत में लेने की खबर नहीं है। नेहरू चिकित्सालय जयंत में सीबीआई टीम की खबर से एनसीएल के आला अधिकारियों के भी हाथ पाव फूलने लगे हैं।