उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*आपदा के प्रभाव को सक्रियता से कर सकते हैं कम*

*आपदा के प्रभाव को सक्रियता से कर सकते हैं कम*

*सोनभद्र* : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला प्रबंध योजना वर्ष 2020-21 पर मंथन किया गया। एडीएम ने कहा कि आपदाओं की भरपाई नहीं हो पाती है, इसलिए आपदा की स्थिति में होशियारी व बचाव से इसके प्रभाव को कम करते हुए जनहानि, पशुहानि व सम्पत्तियों को काफी हद तक बचाया जा सकता है। बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला आपदा प्रबंधन योजना के तहत संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, यातायात, राजस्व, नगर विकास, परिवहन, अग्नि शमन, आपूर्ति, पशु पालन, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सिचाई सहित अन्य संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर आपदा बचाव के अपने-अपने विभागों की स्टैंडर्ड ऑपरेटिग प्रोसिड्यूर (एसओपी) तैयार करके जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण को मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि जोखिमता, संवेदनशीलता, क्षमता व खतरायुक्त क्षेत्रवार का चिह्नीकरण करें। जिले में स्थापित बंधियों, तालाबों व अन्य जल स्त्रोतों का चिह्नीकरण विभाग के उपलब्ध संसाधनों का चिह्नीकरण आदि की सूचना सूचना अधिकारी तक पहुंचाएं। एनसीडेंट कमांडर के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, डिप्टी एनसीडेंट कमाण्डर के रूप में डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय, सेप्टी अधिकारी पुलिस अधीक्षक, लाइजन आफिसर डिप्टी कलेक्टर, इन्फार्मेंशन आफिसर जिला सूचना अधिकारी, आपरेशन सेक्शन चीफ अपर पुलिस अधीक्षक, रेस्क्यू और रिस्पांस ब्रांच पुलिस पीएससी फायर आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें जिला आपदा विशेषज्ञ संजीव कुमार सिंह, सलाहकार पवन शुक्ला आदि रहे।,,,,,जूही खान,,,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button