Uncategorized
शक्तिनगर से वाराणसी जाते समय बस में एक व्यक्ति की मौत

(मोहम्मद शाहेनूर हसन”क्राइम जासूस”) जनपद सोनभद्र में शक्तिनगर से वाराणसी इलाज के लिए रोडवेज बस से जाते समय नंदलाल पासवान पुत्र गौरी पासवान की चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत मलोघाट के समीप बस में ही मृतु हो गई ।
इस घटना के उपरांत रोड परिचालक ने अन्य सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट किया ।बस में मौजूद उनके परिजन ने बताया कि इलाज के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे। मृतक जिला मोतिहारी का मूलनिवासी बताया जा रहा है , जो सोनभद्र के शक्तिनगर में अपना जीवनयापन करते थे ।