Uncategorized
हाथरस में हुई दरिंदगी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध एवम उनके द्वारा कैंडल मार्च के माध्यम से मृतिका को श्रद्धांजलि दिया गया
(अनमोल सिंह “क्राइम जासूस”रेनुकूट)
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट में समाजवादी पार्टी के रेनुकूट नगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव की अगवाई में हाथरस में हुई हैवानियत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए रेनुकूट में कैंडल मार्च किया ।
सपा के रेनुकूट नगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव ने कहा कि सपा के जिला अध्यक्ष श्री विजय यादव के निर्देशानुसार यह कैंडल मार्च निकाला कर मृतिका को श्रद्धांजलि देते है और उसके लिए इंसाफ की माँग करते है।इस मौके पर सपा के वीरेंद्र यादव ,राकेश सिंह,दीपक यादव,मुस्ताक अहमद,साधू सिंह,लालती देवी,एकता यादव,अजीम खां, अनवर खां,अमरदेव यादव,नौशाद भाई,मनोज गुप्ता आदि लोग शामिल थे ।