लायन्स क्लब रेनुकूट द्वारा लायन्स सेवा सप्ताह का हुआ समापन

(मोहम्मद शाहेनूर हसन “क्राइम जासूस” रेनुकूट ,सोनभद्र)
लायन्स क्लब रेनुुकूट ने लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत रेनुुकूट तथा रनटोला ग्राम में विभिन्न सेवा कार्य किए गए। क्लब द्वारा 2 अक्टूबर को रेनुुकूट मेन रोड में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया, 3 अक्टूबर को मुर्धवा में रेनू सोन गंगा के किनारे वृक्षारोपण किया,
4 अक्टूबर को रन टोला ग्राम में टीवी अवेयरनेस , वस्त्र एवं मास्क व सैनिटाइजर वितरण,5 अक्टूबर को नेत्रम आई हॉस्पिटल मरीजों की निशुल्क जांच, 6 अक्टूबर को मधुमेह अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पंपलेट का वितरण, 7 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के पास गरीब बस्ती में अन्न का वितरण
तथा 8 तारीख को श्मशान घाट की साफ सफाई के लेकर निरीक्षण किया गया। इन सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने में लायन अध्यक्ष संजय सक्सेना, लायन एडवाइजर मुकेश मित्तल, प्रोग्राम चेयरमैन सुभाष राय, लायन मुकुल श्रीवास्तव, लायन ललित खुराना,एम जे एफ लायन पी सी श्रीवास्तव, सचिव लायन रोबिन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन अनिल शर्मा, एम जे एफ लायन सुनील दुबे,लायन चंद्र मोहन दुबे, लायन विनोद अग्रवाल, लायन मनोज पंत, लायन आर एस तिवारी, लायन मनोज सिंह, लायन सिया राम सिंह , लायन साजिद, लायन संजीव गुप्ता एवं लायन अजय अमिष्ट का विशेष योगदान रहा , रेणुकूट चौकी प्रभारी एवं रन टोला ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग रहा।