चोपन में युवा विद्युत रेल कर्मचारी की मौत शोक की लहर समस्त लोको पायलट सहायक लोको पायलट ने किया शोक सभा एवम मौन धारण

(अशोक मद्धेशिया”क्राइम जासूस”चोपन)
जनपद सोनभद्र के चोपन में आज दिनांक 15.10. 2020 को
लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट AILRSA के बैनर तले छटवे दिन भी चोपन crew लाबी के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन जैसे प्रारम्भ ही करने वाले थे कि ,खबर मिला कि विद्युत विभाग के युवा कर्मचारी का निधन हो गया है।उनका इलाज पूरब से चल रहा था। बचपन में ही पिता चल बसे ।अकेले घर का जिम्मेदारी उनकी कंधो पर थी।मां और छोटी बहन है अकेले।समाचार मिलते ही लोको के रनिंग कर्मचारियों ने मानवता को पहले रखकर अपना कार्यक्रम बन्द किया तथा सहानुभूति के साथ उनके आवास पहुचे परिवार के साहस देते हुए तथा उनके आत्मा की शन्ति के लिए बगल के इलेक्ट्रिक ऑफिस पर मौन धारण कर शोक सभा की। रनिंग कर्मचारियों ने बताया आज का विरोध प्रदर्शन का काम नही होगा।न्याय की लड़ाई कल से जारी रहेगी।प्रतिरोध सभा,प्रदर्शन टैब तक होगा जबतक न्याय नही मिलता।क्योकि अभी भी चोपन ccc नए सहायक लोको पायलट को धमकी,चार्जशीट दे रहे है।इतना के बाबजूद भी उन्हें उनका तानशाही रवैया बन्द नही है।