पाँच व्यक्ति को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया
(मुस्तकीम खान “क्राइम जासूस”)
सोनभद्र अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के पांच व्यक्ति को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना-चोपन क्षेत्र के कोटा टोला- मौराही निवासी रामसकल पुत्र अर्जुन, थाना-करमा क्षेत्र के सहदेइया वैडाड़ निवासी संदीप कुमार पटेल पुत्र बृजराज पटेल, थाना-शक्तिनगर क्षेत्र के बस स्टैण्ड निवासी रामजी स्वीपर पुत्र रामदेव स्वीपर, थाना-पन्नूगंज क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रज्जब अली पुत्र चुन्नन अली व थाना-राबर्ट्सगंज क्षेत्र के न्यू कालोनी कस्बा निवासी महेन्द्र सोनी पुत्र स्व0 गौरी शंकर को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।