Uncategorized
बभनी के नए थाना प्रभारी का वहाँ के स्थानीय भाजपा के लोगो ने स्वागत किया ।

(दीनदयाल “क्राइम जासूस”बभनी)
जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी श्री अभय नारायण तिवारी का स्थानीय भाजपा के लोगों ने स्वागत किया ।
वहाँ पर उपस्थित लोगो द्वारा उनसे एक शिष्टाचार भेट किया गया । शिष्टाचार भेट करते हुए लोगो ने पुलिस और पब्लिक में अच्छे तालमेल की कामना की ।
वहाँ उपस्थित लोगों द्वारा श्री अभय नारायण तिवारी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे,राधेश्याम पांडे ,जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा रवि शंकर गुप्ता, बजरंग दल अध्यक्ष लाल केस कुशवाहा ,सत्संग प्रमुख
मिथिलेश गुप्ता, युवा समिति बभनी और समस्त समस्त बभनी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।