Uncategorized
अपना दल के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

(मुस्तकीम खान”क्राइम जासूस” करमा )
घोरावल विधान सभा के भरकवाह में डाक्टर सोनें लाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
जिसमें विधान सभा अध्यक्ष श्री अरूण सिंह पटेल के नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्री दिनेश बियार जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल मुख्य रूप से रहे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुराने कार्यकर्ता बिजय पटेल व उदय राज पटेल को जिलाध्यक्ष नें सम्मानित किया नव निर्वाचित विधान सभा अध्यक्ष श्री अरुण सिंह पटेल को समस्त जनपद इकाई सोनभद्र के तरफ से बधाई दी गई । कार्यक्रम के उपरांत स्वास्थ्य केन्द्र करमा में मरीजों को फल बितरित किया गया ।
कार्यक्रम में श्री नवनीत सिंह, श्री मुकेश तरंग पटेल, श्री रजीत पटेल,श्री इन्दल पाल, श्री राजकुमार, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।