चोपन रेलवे रामलीला मैदान में वीडियो प्रोजेक्टर से रामलीला का मंचन शुरू

(अशोक मद्धेशिया”क्राइम जदूस”चोपन)
चोपन रेलवे रामलीला मैदान में कल संध्या लगभग 7:30 बजे रामलीला कमेटी के नेतृत्व में वीडियो प्रोजेक्टर से रामायण का मंचन शुरू हुआ ।
रामायण शुरू होने से पहले रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चन किया ,उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहां कि कैरोना जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए रामलीला कमेटी ने परंपरा को जारी रखते हुए प्रोजेक्टर से रामायण दिखाने का फैसला किया, साथ ही साथ उन्होंने सभी नगर वासियों को दर्शकों से निवेदन किया कि आप सभी रामायण का आनंद लें लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें क्योंकि शासन का गाइडलाइन भी यही है रामायण देखने वाले दर्शक कम से कम 3 फीट की दूरी बना कर बैठे उन्होंने सभी नगर वासियों का धन्यवाद किया उसके बाद वीडियो प्रोजेक्टर से रामायण शुरू किया गया
पूजन अर्चन व रामायण शुरू कराने वालों में सुनील सिंह,धर्मेश जैन, सत्य प्रकाश तिवारी, सतनाम सिंह, मनोज सिंह सोलंकी, अशोक सिंघल,संजय जैन, रामवृक्ष चौधरी,गणेश पाल व अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे ।