Uncategorized
अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकराया तीन लोग को भेज गया हॉस्पिटल एक अभी भी वाहन में फसा ।

ब्रेकिंग न्यूज़
( रवि सिंह “क्राइम जासूस”) जनपद सोनभद्र के दुद्धी तहसील की घटना जिसमे कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई
गंभीर रूप से चालक सहित 4 लोग घायल।।
घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली ग्राम के सेमरिया मोड़ के पास की।।
स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में भरती कराया गया।।और पुलिस को सूचना दी गई।।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ड्राइवर अभी भी गाड़ी की स्टेयरिंग में फसा हुआ है।
घटना स्थल पर 108 एवम स्पेक्टर दुद्धी पहूच रहे है ।