सूबे के मुखिया के दिशानिर्देश पर बभनी में चिकित्सक डॉ. दिशा गुप्ता ने किया महिला हेल्पडेस्क का उद्घघाटन।

(रविशंकर” क्राइम जासूस”) जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में प्रदेश के मुखिया के आदेश के क्रम में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान हेतु शक्ति मिशन अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रुप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी की डा.दिशा गुप्ता ने बभनी थाने में महिला सुरक्षा हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया ।
बभनी थाना प्रभारी श्री अभय नारायण तिवारी ने बताया कि स्थापित हेल्पडेस्क का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं की निस्तारण व समाधान ,जिसके हेतु यह 24 घंटे खुला रहेगा ।डॉ.दिशा गुप्ता ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें पढ़ाई में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए यदि उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकतीं तो सिलाई कढ़ाई व अन्य कार्यों को कर के वह लोग आत्मनिर्भर बन अपने माता-पिता की सेवा कर सकती हैं । यदि उन्हें कोई अनावश्यक परेशान करता है या जब अपने आप को असुरक्षित महसूस करें तब महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से पुलिस के द्वारा दिए गए टोल-फ्री नंबरों पर काल कर पुलिस सहायता लेकर निडर होकर अपना काम कर सकती हैं।प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने कहा महिलाओं की सुरक्षा हमारा दायित्व है महिलाएं आत्मनिर्भर व निडर होकर अपना कार्य करें क्षेत्र में लड़कियां निडर होकर चल सकती हैं । महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से दिए गए टोल-फ्री नंबरों पर सूचित करें जिससे पुलिस सभी महिलाओं का सहयोग करेगी । महिलाओं की शिक्षा व सुरक्षा हमारा दायित्व है प्रभारी निरीक्षक तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जारी टोल-फ्री नम्बर 107,181,1090,112,102,108 पर नि: संकोच काल कर सकती हैं, साथ ही थाने का सीयूजी नंबर 9454404273 पर फोन करके अपनी समस्याओं से अवगत करा सकती हैं, महिला हेल्पडेस्क की जिम्मेदारी सुलक्षणा को दी गई है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक संजय पाल ,राजेंद्र यादव, श्रीकांत यादव, सुलक्षणा, प्रगति शुक्ला, समूह से आशा गुप्ता ,बासमती जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमरदेव पांडेय व क्षात्राएं ,अंजली ,आरती ,प्रिया, पूजा, मंजू ,अर्चना ,अनन्या व मंडल अध्यक्ष भाजयुमो सुधीर पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।