पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि ।

(अशोक मद्धेशिया”क्राइम जासूस”चोपन)
स्थानीय नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय इम्तियाज अहमद की दूसरी पुण्यतिथि पर स्थानीय काली मंदिर के संस्कार भवन पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय इम्तियाज अहमद की नगर के विकास में अहम योगदान रहा और चेयरमैन रहते हुये उन्होंने जो सेवा भाव की उसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता । वे गरीबों के मसीहा थे आज वह हमारे बीच नहीं है।
उनकी यादें हमारे बीच में विराजमान हैं ऐसे लोकप्रिय नेता की हत्या हुए 2 साल बीत गए परंतु अभी तक मुख्य आरोपी राकेश जायसवाल और रवि जालान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी यह कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार की विफलता है आज भी मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। हम सभी शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो और स्वर्गीय इम्तियाज अहमद के परिवार को न्याय मिले।एक वक्ता ने कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता अंततः जीत सत्य की होती है। इस मौके पर नजमुद्दीन इदरीसी,सत्यदेव पांडेय, मीना देवी,शुशीला देवी,रमेश सोनी,अरुण कुमार,दीपू,नसरुद्दीन,संजय शर्मा, उदय विश्वकर्मा, मार्टिन खान।