Uncategorized
हर्षोल्लास से मनाया गया विजयदशमी का त्यौहार।

( रवि शंकर/दीनदयाल”क्राइम जासूस)
बभनी आसनडी, पोखरा ,असनहर आदि सभी जगहों पर कुशल पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ असत्य पर सत्य की जीत का पुर्व इस कोरोना काल मे बहूत ही सादगी के साथ मनाया गया ।
सभी ने शांति से मिलकर कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग किया जिसके लिए रामलीला कमेटी दुर्गा कमेटी ने सब को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति बभनी के अध्यक्ष बाबूराम गुप्ता समिति के कोषाध्यक्ष श्री कन्हैया लाल गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, मिथिलेश चंद्र गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता युवा समिति अध्यक्ष डॉ हीरालाल युवा समिति उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता और रामनाथ बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता और सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम का शांतिपूर्ण आयोजन में प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा ।