पंचायत चुनाव के मद्देनजर नवसृजित विकासखंड करमा में भाजपा की बैठक संपन्न ।

(मुस्तकीम खान”क्राइम जासूस” करमा सोनभद्र)
जनपद सोनभद्र के करमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से आज नवसृजित विकासखंड करमा में भाजपा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंचायत चुनाव अशोक मौर्य ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत संयोजक मतदाता सूची दुरुस्त कराने में लग जाए। जिन मतदाताओं का नाम नहीं है उनका नाम बढ़वाए ।
जिन लोगों का दो जगह नाम हो तो कटवाने का काम करें 5 नवंबर तक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर नाम बढ़ाने का काम करेंगे पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता अभी से अपनी योजना रचना तैयार करें। बैठक में मुख्य रूप से करमा ब्लॉक संयोजक डॉ प्रसन्न पटेल जिला पंचायत संयोजक राममूर्ति कुशवाहा, करमा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, रवि कुमार सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, रविंद्र सिंह महामंत्री , ओमकार तिवारी,कैलाश मौर्य अमरनाथ मौर्य ,जिला पंचायत संयोजक देवी सिंह , गांव और सभी ग्राम पंचायत सयोजकों ने भाग लिया।