सोर्ड संस्था के अध्यक्ष रेलवे डीआरएम धनबाद को सौंपा ज्ञापन।
(उमेश कुमार सिंह”क्राइम जासूस”)जनपद सोनभद्र के शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे धनबाद डी.आर.एम. श्री आशीष बंसल का जनपद आगमन पर शोर्ड संस्था ने ज्ञापन सौंपकर यात्री की सुविधाओं एवं पूर्व की भांति सुचारू रूप से रेलगाडियो का संचालन का अनुरोध किया है।
शोर्ड संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह और समाजसेवी आशीष मिश्रा,तथा दरोगा यादव ने उनसे मुलाकात कर स्टेशन पर कई विकास कार्यो के लिए एवं शक्तिनगर से पूर्व की भांति चल रही सवारी रेल गाड़ियों को पुनः संचालन करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन के लिए नवागत रेलवे धनबाद डीआरएम आशीष बंसल ने ज्ञापन को लेते हुए रीना सिंह को आश्वाशन दिया और कहा जल्द से जल्द ही ट्रेनों को पूर्व की भांति संचालन किया जाएगा।
वहीं रीना सिंह ने डीआरएम से कहा कि मेरे इस पत्र पर त्वरित संज्ञान में लेकर तत्काल रेल गाड़ी बहाल की जावें।