ईद मिलादुन नबी का बड़े हर्षोल्लास के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक के तहत मनाया गया l

(हाजी सलीम”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को नगर पंचायत चुर्क में (मोहम्मद साहब का जन्मदिन) ईद मिलादुन नबी का बड़े हर्षोल्लास के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक के तहत मनाया गया l
इस मौके पर चुर्क नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि पैगंबर साहब हमेशा मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका संदेश सदा समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा l श्री कुरैशी ने कहा कि हर जात मजहब के ऊपर उठ कर मानव धर्म है l इसलिए चुर्क के अंदर एकता का प्रतीक के तहत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
इस मौके पर चुर्क के चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे और आचार्य आमिष तिवारी, सदर अख्तर खान, मोहम्मद अकील इमाम, असलम, शरीफ कुरैशी, अजय सिंह, राजनाथ यादव, अंशु श्रीवास्तव, मुजीब खान, संतोष यादव, मोहम्मद साहबान ,एजाज खान, आरिफ खान, रियाज खान, सचिन पटेल, रेहाना शाह आदि लोग उपस्थित थे l