Uncategorized

पिंकाथन की महिलाओं ने लगाई दौड़, कस्बावासियों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक।

( सिराजुल हुदा /शाकुन्तल “क्राइम जासूस”)
दुद्धी/ सोनभद्र ।

स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर आज पिंकाथन खेल का आयोजन बड़े ही भव्य तरीक़े से किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि व एबीएसए आलोक कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया ।

इसके बाद पिंकाथन से जुड़ी महिलाओं ने मशाल जुलूस निकाल कर खेल के मैदान में दौड़ लगाई|

इसके बाद सैकड़ो की संख्या में लोवर और टीशर्ट पहनकर महिलाओं और युवतियों ने व बच्चियों ने टाउन क्लब मैदान से माँ काली मंदिर तक दौड़ लगाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया |

यह दौड़ टाउन क्लब मैदान पर समाप्त हुई जहां विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया।जिसमें वार्म अप ,जुम्बा डांस आदि के जरिये महिलाओं को स्वस्थ रहने के तरीकों को बताया गया।पिंकाथन से जुड़ी दुद्धी की ब्रांड अम्बेसडर संगीता वर्मा ने कहा कि पिंकाथन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के फिटनेस की चैन है, जिसको एक्टर एवं मॉडल मिलिंद सोमन द्वारा 8 वर्ष पूर्व शुरू किया गया है। यह 233 लोकेशन 77 शहरों व 10 देशों के 20,000 प्रतिभागी एक साथ पूरी दुनिया में दौड़ लगाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहें है।

इससे जुड़कर महिलाएं स्वस्थ बन रही है|इसके बाद स्टेज के माध्यम से युवतियों से होने वाली छेड़छाड़ व छीटाकशी करने वाले शोहदों को सबक सिखाने की कला प्रस्तुत की गई जिसमें कलाई पकड़ने , हैंडबैग छीनने , गर्दन पकड़ने पर शोहदों के चंगुल से बचकर उन्हें कैसे सबक सिखाना है इसका कला प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। देर से पहुँचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति हो रहे आयोजन की काफी सराहना की कहा कि महिलाओं को समाज मे आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा और पिंकाथन इस में महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है ,मैं क्षेत्र के संगीता वर्मा व वन्दना कुशवाहा का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस क्षेत्र के महिलाओं को स्वास्थ्य व सुरक्षा का जिम्मा उठाकर उन्हें प्रशिक्षित कर रही है| नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में यथा संभव सहयोग करने की बात कही|खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यहां की महिलाएं अब जागरूक हो रही है और हर क्षेत्र में निसंकोच अपना दमखम दिखा रही है|महिलाओं के स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए नगर की तमाम महिलाएं उमड़ पड़ी और उनमें गजब का उत्साह दिखा|इस मौके पर जुबेर आलम , अभय सिंह ,अमरनाथ जायसवाल ,राफे खान ,जवाहर लाल एडवोकेट , शिवशंकर एडवोकेट के साथ विधायक प्रतिनिधि अरुण ताड़े ,डॉ विनय श्रीवास्तव मौजूद रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button