Uncategorized
बभनी में छठ को लेकर युवा समिति बभनी के द्वारा छठ घाट की सफाई।

(रवि शंकर /दीनदयाल,बभनी ,सोनभद्र”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के बभनी में छठ को लेकर युवा समिति बभनी के द्वारा छठ घाट की सफाई कराया गया ।
आप को बताते चले कि बभनी में बभनी बांध पर छठ पर्व मनाया जाता है जिसका आयोजन बभनी के युवा समिति के द्वारा कराया जाता है। जिसमे युवा समिति के साथ साथ बभनी के लोगो का भी बढ़ चढ़ कर इस आयोजन में हिस्सा लेते है ।
युवा समिति के अध्यक्ष डॉ हीरालाल ने छठ घाट की सफाई करते हुए लोगो को छठ की सुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता सुनील, मिथिलेश गुप्ता, संजय जायसवाल, रविशंकर, सन्तोष गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मौजूद रहे ।