Uncategorized
आदिवासी गरीब गाँव की महिलाओं का आत्मनर्भर होना तय है ।

(सत्यपाल सिंह “क्राइम जासूस”म्योरपुर,सोनभद्र)
जनपद सोनभद्र के म्योरपुर में महिला सोन सशक्तिकरण संस्था की मुहिम लगातार जारी है। महिलाओं ने म्योरपुर ब्लाक के खैराहीं गाँव में प्रशिक्षण हेतु, प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया।
जिसमें सिलाई मशीन एवं ब्यूटी पार्लर हेतु सिलाई मशीन के साथ सौंदर्य प्रसाधनों की व्यवस्था दिया गया। महिलाओं के उत्थान हेतु इस मुहिम में वहां के प्रधानाचार्य लालबाबू और कलावती देवी का विशेष योगदान रहा खैराहीं के प्रशिक्षण केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी भी कलावती देवी ने सम्हाली है। इस अवसर पर महिला सोन सशक्तिकरण की समस्त पदाधिकारी गण अनीता द्विवेदी, नसरीन,शालिनी,महजवींन, कविता देवी,नीलम तथा आसपास गांव के तमाम गणमान्य एवं सम्मानित महिलायें तथा पुरुष उपस्थित रहें।