बीजपुर थाना क्षेत्र के नाधिरा ग्राम पंचायत में ब्रह्म बाबा देव स्थल पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ।

(बग्घा सिंह”क्राइम जासूस”बीजपुर,सोनभद्र)
बीजपुर थाना क्षेत्र के नाधिरा ग्राम पंचायत में ब्रह्म बाबा देव स्थल पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को देवताओं एवं राक्षसों के बीच समुद्र मंथन एवं वामन अवतार का वर्णन किया गया l
कथा वाचक ब्यास महाराज ब्रजराज देव पांडे द्वारा राक्षस और देवताओं के बीच समुद्र मंथन की मधुर कथा सुनकर सभी मंत्रमुग्ध तालियां बजाकर नृत्य करने लगे l ब्यास महाराज द्वारा समुद्र मंथन से निकलने वाले रत्नों के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद भगवान विष्णु के मोहनी रूप का दृष्टांत प्रस्तुत किया गया l इसके बाद राजा बलि का अभिमान तोड़ने के लिए वामन अवतार देखकर लोग भक्ति से प्रफुल्लित उठे l यजमान विजेंद्र बहादुर दुबे कमला देवी द्वारा बामन भगवान की आरती उतार पूजा अर्चना किया गया l पूरा पंडाल भगवान वामन के जयकारों से गूंज उठा l सोमवार की कथा का समापन महाप्रसाद के साथ किया गया l उक्त अवसर पर सूरज प्रताप पांडे, प्रदीप दुबे ,प्रमोद दुबे ,राकेश त्रिपाठी ,संदीप पांडे, राम गणेश ,जवाहर सेठ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे l