अनपरा जन विकास मंच के संयोजक संजीव सिंह द्वारा नगर पंचयात से अनपरा में सफाई कार्य करने की माँग ।

(वली अहमद सिद्दीकी”क्राइम जासूस”प्रधान संपादक)
आज जनपद सोनभद्र के अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व की ग्राम सभा परासी के वार्ड नंबर 3 और 4 में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर भरा है कूड़े कचरे का अंबार है।
वहाँँ के लोगो द्वारा काफी विरोध हो रहा है इसको देखते हुए अनपरा जन विकास मंच के संयोजक संजीव सिंह ने मौके पर जाकर वस्तु स्थिति का मुआयना किया और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही अगर अधिशासी अधिकारी अनपरा मे कार्यालय खोल के अनपरा नगर पंचायत में कार्य चालू नहीं कराते हैं तो अति शीघ्र 15 दिन के अंदर अगर कूड़ा कचरा और नालियों की सफाई का कार्य आरंभ नहीं हुआ तो अनपरा जन विकास मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस मौके पर परासी वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद जलालुद्दीन सुभाष चंद्र सिंह, जॉनी बिजेंदर ,नौशाद ,मनोज गुप्ता इत्यादि स्थानी नागरिक उपस्थित थे । इस विषय पर जब क्राइम जासूस ने पूर्व प्रधान परासी श्री विश्राम प्रसाद से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने कहा कि अनपरा अब ग्राम सभा से नगर पंचायत हो गया है और जब तक अनपरा प्रधानी के देख रेख में था किसी भी प्रकार की गन्दगी नही दिखती थी,यह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की लापरवाही मानी जायेगी क्योकि उनके द्वारा इस विषय पर ध्यान नही दिया जा रहा है ,उनको इस विषय पर ध्यान देना चाहिए और आगे उच्य अधिकारियों से इस सम्बंध में बात करके लोगों की समस्या को दूर करना चाहिए ।