Uncategorized
एक तरफ प्रशासन ,दूसरी तरफ चोर पांचवीं बार आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी
एक तरफ प्रशासन ,दूसरी तरफ चोर दूसरी पांचवीं बार आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 में पांचवीं बार चोरी होने से लोग परेशान हैं।बतादें कि आंगनबाड़ी केंद्र 2 मुसहर बस्ती के पीछे पहाड़ी पर बना हुआ है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कलावती देवी ने बताया कि
लगातार पांच बार चोरी हो चुकी है।जिसमें बच्चों के खेलने पढ़ने वाले खिलौने. टाटपट्टी. कुर्सी. पैकेट का सत्तू पोषाहार इत्यादि चुरा लिया गया है।जिसकी सूचना विभाग को दिया जा चुका है।ऐसे में वहां केंद्र चलाना मुश्किल है।