अमवार में पुर्नवास पैकेज पा चुके लोगों को नोटिस देने की मुहिम शुरू।

( “क्राइम जासूस”अमवार संवाददाता-सेराजुल हुदा)
अमवार, दुद्धी-सोनभद । कन्हर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के गाँव मे पुर्नवास पैकेज का लाभ पा चुके 1318 विस्थापितों को अपना घर धवस्त कर पुर्नवास कालोनी में विस्थापित होने के लिए प्रशासन ने नोटिस देने का कार्य शुरू कर दिया है |
इसी क्रम में आज राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने गोहड़ा व लाम्बी गाँव मे घर घर जा कर मकान धवस्त करने का नोटिस गृह स्वामी को दिया |
नोटिस के माध्यम से 15 दिनों के अन्दर मकान धवस्त करना है | ऐसा न करने पर प्रशासन स्वयं अपने माध्यम से धवस्त करेगी और इसका खर्च विस्थापितों से वसुला जायेगा | इस दौरान गोहड़ा गाँव मे 23 व लाम्बी गाँव मे 8 विस्थापितों को नोटिस रिसीव करायी गयी | इस दौरान एसडीओ रवि श्रीवास्तव, अवर अभिन्न डी के कौशिक, राजेश कुमार व हलका लेखपाल
प्यारे लाल ने नोटिस रिसीव करायी | प्रशासन की इस शक्ति से विस्थापितों मे हड़कंप मच गया है |