Uncategorized
कार व बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक घायल ||
(रवि सिंह / सेराजुल”क्राइम जासूस)
जनपद सोनभद्र के दुद्धी में शाम को स्थानीय कस्बे के स्वीपर बस्ती के पास एक कार व एक बाईक की आमने -सामने जोर दार टक्कर हो गयी जिसमें बाईक सवार युवक सत्यानंद पुत्र दीप नारायण उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 4 गंभीर रूप से घायल हो गया |
घटना के बाद आस -पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया | पुलिस ने मौके से घायल युवक को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया | चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा उसके नाक से ब्लड आ रहा है और वह बेहोश है | उपचार चल रहा है | पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है तथा घटना के छानबीन मे जुट गयी है |