Uncategorized
मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा दूर दराज गांव में ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों में कंबल ,कपड़े ,खाद्य सामाग्री का वितरण।

(वली अहमद सिद्दीक़ी, एडिटर इन चीफ”क्राइम जासूस”)
मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दूर दराज गांव में ठंड को देखते हुए फाउंडेशन की महिला मेंबरों ने जरूरतमंद लोगों में महिला,बुजुर्ग,बच्चे,दिव्यांग ,विक्षिप्त सभी को कंबल ,कपड़े ,खाद्य सामाग्री से उनके चेहरे में मुस्कान देने की कोशिश की गई सैकड़ो लोगों को लाभान्वित किया गया ।
साथ ही उमरहर, झखरावल ,देवसर में स्वच्छ भारत स्वच्छ सिंगरौली के लिए जागरूक किया गया !इस अवसर पर श्रीमति रेहना सिद्दीकी अध्यक्षा मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन,
आसना सिद्दीकी,शहीदा सईद,तरन्नुम खान,आबिदा खान,नाहिद सिद्दीकी,राबिया बानो,नाजिमा बेगम,नाजरीन सिद्दीकी बबली,रेहाना सिद्दीकी, अमानत सिद्दीकी, फातिमाबीबी, संजीदा सिद्दीकी,आदि मेंबर की इस योगदान में अहम भूमिका रही।