Uncategorized
एडिशनल एस.पी.सोनभद्र ने किया पिपरी कोतवाली का निरीक्षण।

(अनमोल सिंह “क्राइम जासूस”)
सोनभद्र एडिशनल एसपी श्री ओ.पी.सिंह द्वारा रेनुकूट पुलिस चौकी एवं पुलिस थाना पिपरी का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा वहाँ पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को शासन के आदेशों को कड़ाई से पालन करने और पालन करने के लिए निर्देशित किया गया ।बीते दिनों शासन द्वारा ये आदेश पारित किया गया था कि जिन भी वाहनो पर ‘जातिसूचक’ शब्द लिखा मिले उस पर कार्यवाही की जाए ।इस सम्बंध उनके द्वारा दिशा निर्देश दिए गए ।उनके द्वारा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया ।
एडिशनल एसपी श्री ओ.पी.सिंह का जनपद सोनभद्र के समस्त पुलिस केंद्रों का लगातार निरीक्षण एवम आपराधिक समीक्षा जारी है।