मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर पिकप में टकराया, घायल।

(रविशंकर”क्राइम जासूस”)
बभनी/सोनभद्र।बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी स्थित प्रतीक्षालय के पास आज सायंकाल लगभग 7:30 बजे एक मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल संख्या [UP64K9957] गाड़ी से महुवरिया स्थित साइकिल दुकान से अपने घर वापस लौट रहा था। जिसके बाद युवक जब चकचपकी प्रतीक्षालय के पास पहुंचा कि अचानक महुवरिया की ओर से आकर सड़क के किनारे खड़ी पिकप संख्या [UP64AT7605] में अनियंत्रित होकर जा टकराया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक का नाम अक्षय कुमार प्रजापति उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र देवनारायण प्रजापति निवासी भाठी महुवा बताया गया जो अपनी साईकिल दुकान महुवरिया से बंद कर अपने घर भाठीमहुवा जा रहा था लेकिन घर पहुचने से पहले ही चपचपकी में हादसे का शिकार हो गया।
जिस घटना की सूचना पाकर मौके पर बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अभयनारायण तिवारी ने मयफोर्स पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निजी गाड़ी द्वारा तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेज दिया गया है।