सफाई कर्मी की मौत से लामबन्द हुए सफाई कर्मी ||

( रवि सिंह / सेराजुल हुदा”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मी की बीती रात्रि सड़क दुर्घटना मे मौत होने पर ,नाराज सफाई कर्मी विभिन्न माँगो को लेकर लामबन्द हो गये |
मालूम हो कि बीती रात्रि ब्लॉक से लौट कर सफाई कर्मी रामस्वरूप निवासी डूमरडीहा अपने घर जा रहा था कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित टीयूवी कार ने सफाई कर्मी को रौंद दिया | जिसके बाद उसकी मौत हो गयी | इसी बात से नाराज हुए ब्लॉक के समस्त सफाईकर्मी एकजुट होकर तहसील परिसर में लामबन्द हुए और अपनी माँगो को लेकर उच्च अधिकारियों से सम्पर्क किया |
सफाईकर्मी दुद्धी ब्लॉक महामंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सफाईकर्मी की मौत के बाद उसके पुत्र को नौकरी, साथ में घायल संविदाकर्मी को उचित इलाज एवं नौकरी, कोरोना काल समय में हुए 50 लाख की इन्सुरेंस पालिसी सहित अन्य माँगो को जिला प्रशासन पूरा करे | इस दौरान दुद्धी ब्लॉक के समस्त सफाईकर्मी मौजूद रहे |