Uncategorized

भिसुर गाँव के ग्राम प्रधान सहित कुल 96 लोगों को मिला नोटिस ||

(सेराजुल हुदा”क्राइम जासूस”)
अमवार – सोनभद्र | कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र भिसुर के ग्राम प्रधान संतोष कुमार सहित कुल 96 लोगों को सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को मकान धवस्त करने का नोटिस दिया |

अवर अभियन्ता डीके कौशिक अपने हमराहियों एवं हल्का लेखपाल भिसुर पंकज चौबे के साथ भिसुर गाँव पहुँच कर 96 विस्थापितों को नोटिस दिया |

नोटिस के माध्यम से उन्हें 15 दिनों के अन्दर मकान धवस्त करने का फरमान सुनाया तथा मकान धवस्त करने के बाद इसकी सूचना देने की बात कही | इस मौके पर सिंचाई विभाग के राजेश कुमार, नीरज प्रजापति, मुकेश कुमार जूनियर इंजीनियर उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button