Uncategorized
प्रभारी निरीक्षक दुद्धी और चौकी इंचार्ज अमवार द्बारा “आपरेशन मुस्कान ” के तहत लौटाई घर की खुशियाँ ||

(सेराजुल हुदा “क्राइम जासूस”)
अमवार -सोनभद्र | जनपद के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी और जीतेन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज अमवार ने मुकदमा अपराध संख्या 3/2021 आईपीसी की धारा 363 , 366 से संबंधित पीड़िता को सकुशल अपृहता के चंगुल से बरामद किया जिससे पीड़िता के परिजनों की ऑखे नम हो गयी |
आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को बराबर सफलता मिल रही | इससे खाकी के प्रति जनता में एक उम्मीद के किरन का आगाज़ हो गया है और अपराधीयों के हौसले पस्त हो गये है उनके अन्दर भय का माहौल है |