वन विभाग ने अवैध खनन मार्ग पर जेसीबी से खुदवाए गढ्ढे।

सेराजुल हुदा”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव कनहर नदी के तूरा घाट जाने वाली रास्ते को बघाडू रेंजर रूप सिंह अपनी टीम के साथ पहुँच कर जेसीबी मशीन से गढ्ढे खुदवा दिए।ताकि अवैध खननकर्ता वन मार्ग से नदियों तक नही पहुँच सके।बघाडू रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल वन क्षेत्र के कर्मचारियों को भेज कर सड़क को खुदवा दिया गया।
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से किसी भी कीमत पर अवैध खनन नही होने दी जाएगी।अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह विभाग द्वारा खुदवाए गए गढ्ढे को कोई पाटने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि नगवां गांव के श्मशान घाट तुर्रा घाट के पास अवैध खननकर्ताओ ने नदियों से बालू खनन करने की खबरें आई थी
ग्रामीणों ने रातभर अवैध खनन चलने से नाराजगी व्यक्त करते हैं अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की थी।
हालांकि वन विभाग द्वारा खुदवाए गए गढ्ढे कितने दिन अवैध खननकर्ताओ को खनन करने से रोकती है यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन जिस तरह वन विभाग ने एक्शन लेते हुए गढ्ढे खुदवा दिए हैं उसी तरह समय समय पर वन मार्ग से नदी जाने वाले रास्तों की जांच करते रहें तो कुछ सीमा तक अवैध खनन पर लगाम लग सकता है।