Uncategorized
चक चपकी में मकर संक्रान्ति के दिन खिचड़ी खिलाने के आयोजन ।

(राजू खान “क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के बभनी क्षेत्रान्तर्गत चक चपकी में आज मकर संक्रान्ति के दिन वह के प्रधान परवेज अख्तर ने अपने आवास पर खिचड़ी का प्रोग्राम का आयोजन किया गया,
इस आयोजन में गाँव के देवनारायण ,रामदास, राजपाल , रामावतार,आदि लोग शामिल हुए और परवेज अख्तर के इस कार्य की खूब सराहना की ।