Uncategorized
आम रास्ते पर नाली पर ढक्कन ना लगाने बड़ी दुर्घटना की आशंका ।

(ब्रह्मानंद उर्फ कप्तान”क्राइम जासूस”)
दिलदारनगर/गाजीपुर। दिलदारनगर नगर पंचायत फतेहपुर बाजार वार्ड नंबर 2 और 10 के मेन मार्ग रोड़ के किनारे बने नालो पानी के निकासी के लिये बने नालो पर ढक्कन नहीं रखने कि वजह से आयेदिन दुघर्टना होती रहती हैं।
बाजार मे भीड़ भाड होने के वजह से आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं। क्या नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी किसी अनहोनी होने का इन्तेज़ार कर रही हैं।