Uncategorized
म्योरपुर सीएचसी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से सोनभद्र में टीकाकरण का होगा शुभारंभ, सोनभद्र में कुल चार सेंटर,जनपद में कुल 400 स्वास्थयकर्मियों को लगाई जाएंगी कोरोना वैक्सीन।

(सत्यपाल सिंह”क्राइम जासूस”)
म्योरपुर-सोनभद्र। कोरोना से बचाव हेतु निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पुलिस की कड़ी निगरानी में शुक्रवार की शाम को म्योरपुर सीएचसी पहुंच गई।
कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से सीत श्रृंखला कक्ष में रखवा दिया गया है।सीएचसी अधीक्षक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि 16 जनवरी से स्वास्थयकर्मियों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।कुल 100 स्वास्थयकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।बता दें कि सोनभद्र में जिला संयुक्त चिकित्सालय ल़ोढ़ी(राबर्ट्सगंज),सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर तथा एनटीपीसी शक्तिनगर को वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं गए हैं।इन सभी जगहों पर कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है।