गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास,आकर्षक परेड, चलित झांकियो के साथ राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम मे होगा मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह :-कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना।

(वली अहमद सिद्दीकी,प्रधान सम्पादक “क्राइम जासूस”)
मध्यप्रदेश के जनपद सिंगरौली में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2021 हर्षोल्लास एवं गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में मुख्य अतिथि के आगमन प्रातः09 बजे से प्रारंभ होगा।
गणतंत्र दिवस समारोहक को व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरन्द्र सिंह की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दायित्वों का निर्धारण कर समय सीमा में कार्य संपादित करने एवं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गये। उन्होने ने समारोह में आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट में पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर, कि टुकडियों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेड का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालय के आयोजित समारोह में ही होगा।
इस अवसर पर उन्होंने विकासीय उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती शिक्षा, कृषि, पशुधन, उद्योग, आदिम जाति, लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकी, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, वन, पंचायत, विद्युत विभाग, शहरी विकास, जल संसाधन, जेल एवं एन.आर.एल.एम. विभागों द्वारा चलित झांकियां समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को समारोह की गरिमा के मद्देनजर पुरूस्कृत करने कार्यालय प्रमुखों से आवश्यक प्रस्ताव 7 दिवस पूर्व अपर कलेक्टर को अनिवार्यतः प्रेषित करने के निर्देश दिए। जनपद सिंगरौली के जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह में छोटे स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी समारोह में नही होगा। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अनिवार्यतःसुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वातंत्रता संग्राम सेनानियो का सम्मान उनके घर जाकर शाल श्रीफल भेट किया जाये। इसके लिए कलेक्टर श्री मीना ने संबंधित क्षेत्रो के उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्र मे निवास कर रहे सेनानियो की जानकारी प्राप्त कर सम्मान करे इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक सहित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।