सोनभद्र के लाल श्री योगेश पांडेय ने किया कमाल ,बने प्रदेश संगठन मंत्री।

(हाजी सलीम”क्राइम जासूस”)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री योगेश पांडेय ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान सुनिश्चित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री का पद प्राप्त किया
।प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील पांडेय ने जिले में इनके बेहतरीन व सराहनीय कार्यो और संगठन के प्रति इनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुए संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
इनकी इस सफलता से सम्पूर्ण शिक्षक समाज मे हर्ष का माहौल व्याप्त है।जिला कार्यालय पर बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला लगातार जारी है।
इस अवसर पर सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष अपनी अपनी कार्यकारिणी के साथ मौजूद थे।
हिन्दवारी मोड़ उनके स्वागत पर पहुँचे शिक्षक साथियो का उत्साह देखने योग्य था।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए योगेश पांडेय ने कहा कि “सभी शिक्षक साथियों के प्यार व आशीर्वाद से मुझे ये महत्वपूर्ण पद प्राप्त हुआ।अब जिम्मेदारी बढ़ गयी है व इस पद का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करूँगा”।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज पर हो रहे प्रतिदिन नए नए प्रकार के शोषणों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और किसी भी कीमत पर शिक्षकों पर कोई भी अत्याचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में जयप्रकाश राय,रविन्द्र चौधरी,गणेश पांडे,शशांक चतुर्वेदी, अशोक सिंह,अमित चौबे,राजेश जयसवाल,आनन्द त्रिपाठी,अंकित शुक्ला,मनीष शर्मा,राजेश द्विवेदी,मोहित लाम्बा, चन्द्रजीत सिंह,धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।