कोयले से लोड हाईवा के टक्कर से बिजली के 4 खंभे छतिग्रस्त,घटनास्थल से आगे की बिजली सप्लाई मरम्मत होने तक रहेगी बाधित।

- (अनमोल सिंह”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट चौकी अन्तर्गत हुआ सड़क हादसा, जिसमें बिजली के 4 खंभे गिरकर हुए क्षतिग्रस्त ।
● रेणुकूट के क्लासिक रेस्टोरेंट के सामने कोयले से लोड हाईवा ने बिजली के 4 खंभों को मारी टक्कर, टक्कर इतनी तेज थी की बिजली के 4 खंभे रोड पर गिर कर हुए क्षतिग्रस्त
● वही इस हादसे के बाद रेणुकूट नगर की बिजली गुल, मिली सूचना के मुताबिक रात 10:30 बजे कोयले से लदा ट्रक रेनुकूट साइड से मुर्धवा की तरफ जाते समय दूसरे गाडी को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा। हादसे के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग हुआ जाम, सूचना पर रेणुकूट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच जाम को छुडाने में जुटे थे।
बिजली कर्मियों द्वारा घटना स्थल से पूर्व की बिजली सप्लाई किसी तरफ फिलहाल चालू कर दिया गया है ,क्राइम जासूस से बात करते हुए जे.ई. श्री तेजू राम गौतम ने बताया कि घटना स्थल से आगे की बिजली सप्लाई आज टूटे पोल के रिपेयरिंग के द्वरान बाधित रहेगी ,घटना स्थल से पूर्व की सप्लाई स्वचारू रूप से चालू रहेगी।
UPDATE :-आप को बतादे की खाड़पाथर एवम हाथीनाला क्षेत्र की बिजली की सप्लाई को रंटोला की तरफ से चालू करने के प्रयास किया जा रहा है ,ताकि कम से कम स्थानों की बिजली सप्लाई बाधित रहे।इससे यह लग रहा है कि मरम्मत में ज्यादा समय लगने वाला है ।