Uncategorized
मदरसा अल खदीजा में बच्चों के बीच स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्रतियोगिता आयोजित ।

(उमेश सिंह,”क्राइम जासूस”)सिंगरौली/मध्यप्रदेश । जनपद सिंगरौली के बैढ़न में मदरसा अल खदीजा में बच्चों के बीच स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमें मदरसा अल खदीजा के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को कागज में उतार कर एक सीख दी और प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इन बच्चों को मदरसा अल खदीजा की फाउंडर एवम मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रेहाना सिद्दीकी द्वारा पुरस्कार बांटे कर उनकी हौसला अफजाई की ।