Uncategorized
एडिशनल एस.पी. श्री ओ.पी.सिंह द्वारा ओबरा थाने का निरीक्षण एवम ओबरा डिग्री कॉलेज में आगामी छात्र यूनियन चुनाव के दृष्टिगत वहाँ की चुनाव कमिटी के साथ मीटिंग ।

(अशोक मद्देशिया ,”क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना का एडिशनल एस.पी. श्री ओ.पी.सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया ।
उनके इस निरीक्षण के द्वारा ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों से थाने में उनके और उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित और दिये गए दिशानिर्देशों का पालन सही से हो रहा है कि नही इस सम्बन्ध में जानकारियां ली गयी ।
इस निरीक्षण के साथ साथ एडिशनल एस पी द्वारा ओबरा डिग्री कॉलेज में आगामी छात्र यूनियन चुनाव के दृष्टिगत वहाँ की चुनाव कमिटी से मीटिंग कर इलेक्शन शांतिपूर्वक और निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने की बात कही ।